Followers

MCF के दायरे में आये 26 और गाँव, लोग बोले, शहर साफ-सुथरा कर नहीं पाए, अब गाँवों का भी बेडा गर्क

mcf-faridabad-26-village-included-in-list-people-negative-comment

फरीदाबाद, 8 सितम्बर: आप देखते होंगे जब कोई शहर नगर निगम घोषित हो जाता है तो लोग खुश हो जाते हैं और सोचते हैं कि अब यहाँ साफ़ सफाई और विकास होगा। आज फरीदाबाद नगर निगम का दायरा बढ़ गया, अब इसके दायरे में 26 गाँवों को भी शामिल कर लिया गया है हालाँकि अभी काफी औपचारिकताएं बाकी हैं.

आश्चर्य इस बात का है कि 26 गाँवों में MCF का दायरा बढ़ने पर लोग तरह तरह से कमेंट कर रहे हैं, लोग कोई भी ख़ुशी व्यक्त नहीं कर रहे हैं. अधिकतर लोग इस फैसले का मजाक उड़ा रहे हैं देखिये कुछ कमेंट - 

mcf-corruption-faridabad

mcf-corruption-faridabad

loलोग इस फैसले से शायद इस लिए खुश नहीं हैं क्योंकि क्योंकि इस वक्त पूरे शहर में जलभराव, गन्दगी, कूड़ा-कचरा फैला हुआ है जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि नगर निगम कोई भी काम नहीं कर रहा है, हर तरफ लूट हो रही है, विकास के पैसे भी लुटे जा रहे हैं, साफ़ सफाई नहीं हो रही है. कुछ लोग कह रहे हैं कि अब गाँवों का भी बेडा गर्क हो जाएगी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: