Followers

बार बार तोड़ो, बार बार बनाओ अभियान जारी: इंद्रानगर में रोड तोड़कर शुरू किया गया सीवर लाइन का काम

 faridabad-ward-13-indranagar-road-broken-for-sewerage-line

फरीदाबाद, 27 सितम्बर: फरीदाबाद नगर निगम को बने दो दशक से भी ज्यादा वक्त हो चुके हैं लेकिन अभी तक MCF को प्लानिंग के तहत काम करना नहीं आता, शायद यही वजह है कि फरीदाबाद शहर में बार बार रोड बनाये जाते हैं, बार बार तोड़े जाते हैं, बार बार सीवर लाइन बनाई जाती है, फिर से सीवर लाइन तोड़कर बड़ी सीवर लाइन बनायी जाती है, करोड़ों अरबों रुपये इन्हीं कामों में बर्बाद हो जाते हैं और नेता ठेकेदार मिलकर बार बार कमीशन खाते हैं. यही वजह है कि फरीदाबाद की अधिकतर कॉलोनियों और कई सेक्टरों की हालत नरक जैसी है, जगह जगह सीवर जाम, जलभराव और गन्दगी का ढेर जमा रहता है.

वार्ड-13 इंद्रानगर में करोड़ों रुपये में बनी सीमेंटेड रोड को तोड़कर सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू किया जा रहा है लेकिन अगर यही काम रोड बनाने से पहले कर दिया जाता तो करोड़ों रुपये में बनी रोड को तोड़ने की जरूरत ना पड़ती। देखें यह वीडियो - 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वार्ड-13 इंद्रानगर कॉलोनी फरीदाबाद - 89 विधानसभा में पड़ती है. यहाँ के विधायक नरेन्ग्रा गुप्ता और मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, पार्षद सुमन भारती ने एक साल पहले ही सीवर लाइन बनाने का उद्घाटन कर दिया था लेकिन काम शुरू नहीं हुआ, एक साल बाद काम शुरू किया गया है लेकिन उसके लिए सीमेंटेड रोड तोड़ी जा रही है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: