Followers

डबुआ कॉलोनी में रात में वैगन आर कार के दो टायर चोरी

faridabad-wagan-r-car-two-tire-chori-news-dabua-colony

फरीदाबाद, 7 सितम्बर: डबुआ कॉलोनी के त्यागी मार्किट से रात में एक वैगन आर कार के एक तरफ के दोनों टायर चोरी हो गए.

वैगन आर कार जिसका नंबर HR51 BX 9295 है रोड के साइड में खड़ी थी, रात में किसी लुटेरे ने दोनों टायर खोल लिए और वहां से फरार हो गया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद के कई गिरोह सक्रिय हैं जो कारों के टायर चोरी कर रहे हैं. फरीदाबाद पुलिस अभी तक टायर चोरी रोकने में नाकाम साबित हुई है हालाँकि पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने गस्त सिस्टम को मजबूत किया है लेकिन जब तक ग्राउंड लेवल पर काम नहीं होगा तब तक चोरी नहीं रुकेगी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: