Followers

सेक्टर-52: स्मार्ट सिटी के स्मार्ट पुल से गिरकर नाले में स्कूटी संग गोते लगाने लगा स्कूटी-चालक

Faridabad Jawahar Colony Sector 23 Nala skooty fallen from pull

 faridabad-smart-city-sector-52-scooty-fallen-in-ganda-nala-news

फरीदाबाद, 27 सितम्बर: फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है, यहाँ के नेता तो यही दावे करते हैं लेकिन किस तरह से शहर को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है वह किसी को नहीं पता.

सेक्टर-52 के पास सेक्टर-23 और जवाहर कॉलोनी के बीच में बने नाले पर बिना दीवार या रेलिंग के एक स्मार्ट पुल बना है.

इस स्मार्ट पुल के जरिये अक्सर ही लोग नाले में गिरते रहते हैं. आज एक युवक स्कूटी से पानी लेकर डिस्पोजल के पास अपने घर जा रहा था, अचानक पुल पर एक कार आ गयी, पुल पर कोई दीवार नहीं है इसलिए स्कूटी सवार नाले में गिरकर स्कूटी संग गोते लगाने लगा.

उसके बाद कई लोगों ने मिलकर स्कूटी और स्कूटी सवार को नाले से बाहर निकाला, पीड़ित ने स्मार्ट नेताओं से मांग की है कि पुल पर एक दीवार बना दें ताकि लोग नाले में ना गिरें।

आज दुर्घटना का शिकार हुए युवक का नाम मनीष है. उसकी स्कूटी भी खराब हो गयी. गरीबी में एक खर्चा और बढ़ गया है. देखें वीडियो।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: