Followers

सरकारी स्कूलों में लोग कराना चाहते हैं एडमिशन लेकिन TC के बदले मोटी रकम मांग रहे निजी स्कूल

 faridabad-private-schools-asking-money-for-tc-sarkar-school

फरीदाबाद, 25 सितम्बर: हरियाणा सरकार ने 1000 संस्कृति मॉडल स्कूल बना दिए हैं जिसमें प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ा रहे लोग भी दाखिला कराना चाहते हैं लेकिन उनकी मजबूरी यह है कि प्राइवेट स्कूल TC के बदले मोटी मोटी फीस मांग रहे हैं, वो भी बिना एक अक्षर पढ़ाये।

दुःख की बात ये है कि शुरू शुरू में सरकारी स्कूलों में बिना TC के ही दाखिला हो रहा था लेकिन प्राइवेट स्कूलों ने हरियाणा सरकार पर दबाव बना दिया जिसकी वजह से हरियाणा सरकार ने बिना TC के सरकारी स्कूलों में दाखिला ही बंद कर दिया।

एक व्यक्ति ने बताया - मेरा छोटा भाई एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है। करोना कॉल के कारण मेरी नौकरी नहीं है जिससे मैं उसको आगे स्कूल नहीं पढ़ा पा रहामैं अपने भाई का एडमिशन सरकारी स्कूल में करना चाहता हूं। मगर स्कूल वालों से मैं टीसी मांगता हूं तो टीसी देते नहीं है और वह 6 महीने की फीस जमा कराने के लिए बोलते हैं, जबकि मेरा भाई एक भी दिन स्कूल नहीं गया। ना कोई ऑनलाइन क्लासेस हुई है ना कुछ फिर भी वह 6 महीने की फीस ₹6000 मुझसे मांग रहे हैं। उसके बिना वह टीसी नहीं दे रहे हैं। 

हरियाणा सरकार को चाहिए कि कुछ ऐसा  कानून बनाये ताकि लोग निजी स्कूलों से बच्चों को निकालकर सरकार स्कूलों में दाखिला करवा सकें, टीसी की अनिवार्यता ख़त्म कर देनी चाहिए।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: