Followers

Faridabad: जेल में पूर्व सैनिकों, अर्ध सैनिकों को मिलेगी नौकरी, 3-4 अक्टूबर को होगा साक्षात्कार

Faridabad Nimka Jail vacancy for Ex Soldier and Ex CRPF
faridabad-nimka-jail-vacancy-for-ex-serviceman-crpf

फरीदाबाद, 30 सितंबर। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड यशपाल ने बताया कि जेल अधीक्षक फरीदाबाद द्वारा पत्र लिखकर अवगत करवाया गया है कि जिला जेल फरीदाबाद के लिए 50 वालेंटियर जल वार्डन नियुक्त किए जाने हैं। 

इनकी नियुक्ति एक वर्ष के लिए अथवा जब तक नियमित जेल वार्डन की भर्ती नहीं हो जाती तब तक के लिए की जानी है। इसमें पूर्व सैनिकों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों जिनकी आयु 25 वर्ष से 50 वर्ष के बीच हो उन्हीं को लिया जाएगा। इन सभी की मेडिकल केटेगरी आई-1 व शेप-1 हो और उनका चरित्र अच्छा व बहुत अच्छा हो उन्हीं को लिया जाएगा। केंद्रीय सशस्त्र बल के जवान की सेवा कम से कम पांच वर्ष होनी आवश्यक है। 

उन्होंने बताया कि इच्छुक पूर्व सैनिक व केंद्रीय सशस्त्र बल के जवान जो अपने आप को जेल वार्डन के योग्य समझते हैं वह तीन व चार अक्टूबर 2020 को प्रात: 10 बजे अपने पूर्ण दस्तावेजों के साथ जिला जेल फरीदाबाद (नीमका जेल) में साक्षात्कार के लिए पहुंच सकते हैं।   
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: