फरीदाबाद, 26 सितम्बर: आज पर्वतिया कॉलोनी पुलिस चौकी क्षेत्र में संजय एन्क्लेव पार्ट-1, गली नंबर 19, 30 फ़ीट रोड, नजदीक शर्मा प्रॉपर्टी डीलर, में एक दर्दनाक एक्सीडेंट हुआ जिसमें एक टैंकर ड्राइवर ने दो बच्चों को कुचल दिया। ये दोनों बच्चे गरीब परिवार के बताये जा रहे हैं.
इस दुर्घटना में एक बच्चे कुनाल उम्र 6 साल की तुरंत ही मौत हो गयी, दूसरा बच्चा लकी घायल है. दोनों बच्चे भाई हैं, पिता का नाम राकेश है कुमार है. हादसे से लोग नाराज हैं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भेजा गया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि टैंकर सारन गाँव का था, जिसे पकड़ लिया गया. ड्राइवर ने शराब पी रखी थी और नशे में टुन्न था.
आपको बता दें कि NIT विधानसभा में पीने के पानी बहुत बड़ी समस्या है, टैंकर माफिया पानी बेचकर खूब मुनाफ़ा कमाते हैं इसीलिए गली गली हमेशा टैंकर लेकर घुमते रहते हैं. पैसे कमीने की हवस में ये लोग इतनी जल्दबाजी करते हैं कि कई बार एक्सीडेंट करके भाग जाते हैं.
Post A Comment:
0 comments: