Followers

खेड़ी कलां गाँव के लोग बोले, MCF बताए एक भी वार्ड का नाम, जहाँ किया हो विकास, घोटाला हुआ है बस

faridabad-kheri-kalan-village-protest-against-mcf-26-village-order

फरीदाबाद, 10 सितम्बर: फरीदाबाद नगर निगम ने अपना दायरा बढ़ाने का फैसला किया है. अब 26 और गाँवों को भी अपने दायरे में लेने का फरमान सुनाया है जिसके खिलाफ कई गाँवों में विरोध के सुर उठने लगे हैं, हम यह भी बताना चाहते हैं कि अभी सिर्फ गाँवों को चिन्हित किया गया है, कई सारी औपचारिकताएं बाकी हैं, आप भी देखिये 26 गाँवों की लिस्ट -

faridabad-nagar-nigam-news

आज खेड़ी कलां गाँव में एक पंचायत का आयोजन हुआ जिसमें MCF के फरमान का विरोध किया गया. गाँव वालों ने कहा - हम फरीदाबाद नगर निगम से अपील करते हैं कि पहले आप फरीदाबाद को स्वच्छ, सुंदर और साफ सुथरा बनाएं,  पहले फरीदाबाद के 40 वार्डों को स्वच्छ पानी, अच्छी सड़कें,  अच्छी सीवरेज सुविधा उपलब्ध कराएं,  उसके बाद अपना दायरा बढ़ाएं।

गांव वालों ने कहा कि MCF एक भी वार्ड का नाम बताए जहाँ पर विकास हुआ है, जहाँ पर सीवर, नालियां और सड़कें बन गयी हैं और जहाँ पर गन्दगी नहीं है. पहले अपने क्षेत्र का विकास कार्य पूरा करे उसके बाद अपना दायरा बढ़ाए।

गाँव वालों ने कहा कि  नगर निगम में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है और साजिश करके अग्निकांड करवाया गया और फाइलों को जला दिया गया. अब इसी घोटाले की भरपाई गांवों से की जाएगी। इसीलिए यह कदम उठाया गया है, देखिये ये वीडियो - 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: