गौरतलब है कि 23 सितम्बर का दिन 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अमर शहीद राव तुलाराम की शहादत पर हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। राव तुलाराम का जन्म 1825 को रामपुरा जिला रेवाड़ी मेंं राव पूर्ण सिंह के घर हुआ था। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान राव तुलाराम ने अंग्रेजी हुकूमत के विरूद्ध मोर्चा संभालते हुए संघर्ष किया और आजादी की आवाज को बुलंद करने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बुधवार को जिला के सभी महान विभूतियों, अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर प्रशासन की ओर से माल्यार्पण कर नमन किया गया।
हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने भी शहीदों को सलामी दी। इस अवसर पर फरीदाबाद के एसडीएम जितेन्द्र कुमार, जिला सैनिक बोर्ड के सचिव आर.के. शर्मा, जिला रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार, विजेन्द्र कुमार, विनोद शर्मा, दलबीर सिंह सहित अनेक पूर्व सैनिक भी मौजूद रहे।
It’s obvious some patient with HIV are been enslaved to the antiviral and other supplementary Orthodox medicine just to help suppress the virus and not a cure them we have been working on some cure and we finally came out positive with the help of roots and herbs and now we have cure for HIV,AIDS, FIBROID,HERPES,CANCER,DIABETES,EYESIGHT,HEARING,HEART PROBLEM,PREGNANCY,SEXUAL HEALTH PROBLEM,SKIN INFECTION,ASTHMA,CHOLESTEROL,CHRONIC PAIN,COLD & FLU,LUNG CONDITIONS,THYROID,HEPATITIS,LIVER PROBLEM,MENOPAUSE,MENTAL HEALTH,WEIGHT LOSS & MANAGEMENT,WOMEN'S HEALTH,ORAL HEALTH,DEPRESSION. Contact Dr Ofenmu today and a 100% Percent Guarantee Cure without any side effect. contact Dr ofenmu today on drofenmu@gmail.com call\whatsapp +2347063982352 for more information.
ReplyDelete