Followers

लॉकडाउन में गांजा बेचने लगे नदीप और नसीरुद्दीन, क्राइम ब्रांच ने नदीप को किया गिरफ्तार

faridabad-crime-branch-nit-arrested-ganja-taskar-nadeem-news

फरीदाबाद, 10 सितंबर: क्राइम ब्रांच NIT ने कल 08 सितंबर 2020 को रात साढे दस बजे एक गांजा तस्कर नदीम उर्फ नईम को गुप्त सूत्रों के आधार पर बिजली दफतर के पास, गुड़गांव रोड़, नेहरू कालॉनी फरीदाबाद से गिरफतार किया।

आरोपी नदीम उर्फ नईम पुत्र रईस नेहरू कालॉनी फरीदाबाद का रहने वाला है. प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लॉकडाउन में काम न होने के कारण अपने ताऊ के लड़के पप्पू पुत्र नसरुद्दीन निवासी नेहरू कॉलोनी फरीदाबाद के साथ मिलकर गांजा व शराब का कार्य करने लग गया था।

पप्पू जोकि आरोपी नदीम के ताऊ का लड़का है वह अभी फरार है। उस पर पहले भी नशे के कई मुकदमें दर्ज हैं और वह क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 की तरफ से वांटेड घोषित किया जा चुका है।

आरोपी के खिलाफ  थाना डबुआ में NDPS  एक्ट के तहत मुकदमा  दर्ज किया गया है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमाण्ड के दाैरान पता लगा जायेगा की कहाँ से लाता है और कहाँ पर सप्लाई करता है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: