Followers

किसान बिल के विरोध में फरीदाबाद के कांग्रेसी नेताओं ने डीसी ऑफिस के बाहर किया जोरदार प्रदर्शन

faridabad-congress-protest-against-kisan-bill

फरीदाबाद 21 सितंबर: केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए तीनों किसान बिलों के खिलाफ फरीदाबाद के कांग्रेसी नेताओं ने डीसी ऑफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार MSP खत्म करके देश के किसानों को प्राइवेट कंपनियों का गुलाम बनाना चाहती है इसलिए सोची समझी साजिश के तहत किसान विरोधी बिल पास किया है लेकिन जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो इन सभी बिलों को खारिज कर दिया जाएगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस के विरोध को देखते हुए मोदी सरकार ने भी किसान बिल के बारे में अपना पक्ष रखना शुरू कर दिया है और कहा है कि वह एमएसपी को नहीं खत्म करेंगे और किसानों की आमदनी इस बिल के आने के बाद बढ़ेगी. उन्होंने कांग्रेस के विरोध को सिर्फ राजनीतिक स्टंट बताया.


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: