फरीदाबाद, 5 सितम्बर: केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को कोरोना वायरस का संक्रमण है और एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है, एक अखबार ने उनके फिजियोथेरेपिस्ट को भी कोरोना पॉजिटिव बता दिया जिसकी वजह से फिजियोथेरेपिस्ट की परेशानी बढ़ गयी जबकि उनकी रिपोर्ट निगेटिव है.
अखबार ने हालाँकि फिजियोथेरेपिस्ट का नाम नहीं लिखा लेकिन शहर के अधिकतर लोग जानते हैं कि डॉ देवेंद्र राठी मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के पर्सनल फिजियोथेरेपिस्ट हैं.
डॉ देवेंद्र राठी के शहर में कई क्लाइंट हैं लेकिन जब से अख़बार ने उन्हें कोरोना पॉजिटिव बताया है उनके क्लाइंट भी अख़बार की खबर पढ़ रहे हैं और डॉ राठी को कोरोना मरीज ही समझ रहे हैं जिसकी वजह से डॉ देवेंद्र राठी परेशान हैं.
डॉ देवेंद्र राठी ने बताया कि उन्होंने कोरोना टेस्ट जरूर कराया है लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव है, उन्होंने स्वास्थय विभाग द्वारा भेजा गया मैसेज भी दिखाया।
डॉ देवेंद्र राठी ने बताया कि शहर में अधिकतर बड़े बड़े बिजनेसमैन और रईस लोग उनके क्लाइंट हैं। अखबार की खबर के बाद वह अपना काम नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उन्हें कोरोना पॉजिटिव बताये जाने के साथ यह भी लिखा गया था कि उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. अब वह जब भी घर से बाहर निकलते हैं तो लोग उन्हें शक की नजर से देखते हैं और उनसे दूरी बनाने का प्रयास करते हैं.
डॉ देवेंद्र राठी ने कहा कि उन्हें विल्कुल भी कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं है, वह हमेशा PPE किट पहनकर और सभी सावधानियां बरतकर काम करते हैं इसलिए उनके ग्राहकों को विल्कुल भी चिंता नहीं करनी चाहिए।
Post A Comment:
0 comments: