Followers

Creative Lawyers Front & DLSA ने किया ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन, वकीलों में दिखा गजब का उत्साह

DLSA and Creative Lawyers Front Faridabad organize blood donation camp in Sector 13 Court Campus
dlsa-creative-lawyers-front-faridabad-blood-donation-camp

फरीदाबाद, 28 सितम्बर: क्रिएटिव लायर्स फ्रंट व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में सैक्टर 12 स्थित  लायर्स चैंबर परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

शिविर में विशेष अतिथि के रूप में जिला न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता व मुख्य अतिथि के रूप श्री मंगलेश कुमार चौबे (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) उपस्थित रहे।  

शिविर में 4 न्यायाधीशों सहित अधिवक्ताओं द्वारा 91 यूनिट रक्त दान किया गया। फ्रंट के संस्थापक अधिवक्ता मनोज शर्मा ने कहा कि रक्त अमूल्य है, एक व्यक्ति द्वारा किया गया रक्तदान तीन लोगों का जीवन बचाने के काम आता है। रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता अतः रक्त को लड़ाई झगड़े में बर्बाद ना करके नियमित अंतराल पर दान करते रहना चाहिए। 

शिविर संयोजक अधिवक्ता दीपशिखा ने बताया कि शिविर में महिला अधिवक्ताओं ने भी बढ चढकर भाग लिया। 

इस अवसर पर अधिवक्ता मनोज शर्मा, दीपशिखा, अवधेश शर्मा, राजू त्यागी, योगेश भारद्वाज, अरविंद छावरी, हेमराज कपासिया, संगीता भाटी, संदीप पाराशर, सतवीर शर्मा, विजय भारद्वाज, नरेन्द्र पाराशर (महासचिव- जिला बार एसोसिएशन), संजीव चौधरी (प्रधान-जिला बार एसोसिएशन) उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: