Followers

सूरजकुंड सूटिंग रेंज के पास दो गाड़ियां आमने सामने से भिड़ीं

Faridabad Surajkund Dr Karni Singh shooting range road two car accident

 

faridabad-surajkund-shooting-range-two-car-accident

फरीदाबाद, 15 सितम्बर: फरीदाबाद जिले के सूरजकुंड शूटिंग रेंज के पास आज दो कारें आमने सामने से भिड़ गयीं, दोनों कारों का सामने का हिस्सा छतिग्रस्त हो गया है.

इस दुर्घटना में दो लोगों के घायल होने की भी खबर आयी है और एक ही हालत गंभीर बतायी जा रही है. उन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खोरी गाँव में तोड़ फोड़ के चलते कल इस रोड को बंद किया गया था लेकिन आज फिर से रोड को खोल दिया गया है, घुमावदार रोड होने की वजह से इस रोड पर अक्सर एक्सीडेंट होते रहते हैं इसलिए इस रोड पर सामान्य रफ़्तार में चलने की हिदायत दी जाती है लेकिन कुछ लोग रेज रफ़्तार में गाड़ियां चलाते हैं जिसकी वजह से दुर्घटना का शिकार होते हैं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: