Followers

घोटालों की हो रही थी जाँच, MCF के अकाउंट विभाग के रिकॉर्ड रूम में आग लगने से कई फाइलें स्वाहा

faridabad-mcf-account-department-record-room-fire-scam-files-news

फरीदाबाद, 16 अगस्त: फरीदाबाद नगर निगम के अधिकारियों पर आमतौर पर घोटालों के आरोप लगते रहते हैं और इसकी जांच भी होती रहती है, भ्रष्ट अधिकारियों पर कई बार कार्यवाही भी हो चुकी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले नगर निगम के कुछ भाजपा एवं भाजपा समर्थित पार्षदों ने निगम आयुक्त से घोटाले की शिकायत की थी और निगमायुक्त ने इस घोटाले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की थी.

आज अचानक रात में फरीदाबाद नगर निगम के अकाउंट विभाग के रिकॉर्ड रूम में आग लग गयी जिसमें कई महत्वपूर्ण फाइलों के स्वाहा होने की खबर है.

कुछ लोग यह भी आशंका जता रहे हैं की घोटाले के सबूत मिटाने के लिए खुद ही आग लगाकर फाइलों को नष्ट किया जा सकता है.

लोगों की आशका को देखते हुए इस घटना की जांच के लिए नगर निगम आयुक्त ने 13 सदस्य कमेटी का गठन किया है जिसमें नगर निगम एनआईटी जोन के संयुक्त आयुक्त मुख्य अभियंता तथा नगर निगम के नवनियुक्त एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर को सदस्य बनाया गया है. यह जांच दल सोमवार को दोपहर 3:00 बजे तक अपनी रिपोर्ट निगम आयुक्त को देगा।

mcf-order-after-fire-in-record-room
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: