Followers

8622 कोरोना मरीज ठीक, अब बचे सिर्फ 910 मरीज, DC साहब बोले, बढ़ रहा रिकवरी रेट

faridabad-corona-virus-infection-recovery-rate-increased-news

फरीदाबाद, 6 अगस्त: उपायुक्त यशपाल ने कहा कि फरीदाबाद में पिछले कुछ दिनों से रिकववरी दर में काफी बढोतरी हुई है तथा पाजीटिविटी रेट में कम आई है। इस समय विभिन्न अस्पतालों में दाखिल मरीजों की संख्या भी कम हुई है। संभावना है कि आगामी कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट आएगी।  

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद में अब तक 9671 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण हो चुका है लेकिन इसमें से 8622 लोग ठीक हो चुके हैं, अब सिर्फ 910 एक्टिव मरीज बचे हैं. 

उपायुक्त वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला संकट समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम की दिशा में किए जा रहे कार्यों की प्रगति की  समीक्षा की तथा भविष्य की प्लानिंग पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन के आधार पर सरकारी व प्राइवेट लैब की कोरोना जांच की पाजीटिविटी दर की अलग-अलग रिपोर्ट तैयार करें। बाद में दोनों की इक्ट्ठी रिपोर्ट बनाई जाए।  

उन्होंने विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिला में उन एरिया को अवश्य चिन्हित किया जाए, जिनमें ज्यादा मरीज आ रहे हैं तथा उस एरिया में पाजीटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों को भी जल्द ट्रैस किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना के बचने के लिए जागरूकता काफी है। जो लोग निरंतर एहतियात बरत रहे हैं, वे कोरोना के संक्रमण से भी बचे हुए हैं। लोगों को हार्ड इम्युनिटी के लिए अच्छे खानपान पर ध्यान देना चाहिए। 

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, एसडीएम फरीदाबाद जितेंद्र कुमार, एसडीएम बल्लबगढ़ बलिना, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, सीएमओ डा. रणदीप सिंह पुनिया, उप सिविल सर्जन डा. रामभगत व डा. राजेश श्योकंद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: