फरीदाबाद, 4 अगस्त: कल 5 अगस्त 2020 को देश के लिए ऐतिहासिक दिन है, अयोध्या में श्री राम मंदिर पुनर्निमाण की शुरुआत की जाएगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे और अपने हाथों से मंदिर निर्माण की पहली ईंट रखेंगे और तीन साल से पहले राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।
राम मंदिर निर्माण शुरू होने से पहले देश में भक्तिमय माहौल बन गया है. लोग ट्विटर और फेसबुक पर अपने प्रोफाइल फोटो की जगह भगवान श्रीराम की फोटो लगा रहे हैं.
देश के अधिकतर लोग कल दिवाली मनाने की भी तैयारी कर रहे हैं, लोगों ने दिये खरीद लिए हैं और आज से ही दिये जलने शुरू हो जाएंगे। कल पूरी तरह से दिवाली जैसा माहौल होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राम मंदिर निर्माण की देख रेख करेगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस ट्रस्ट का गठन किया गया है.
Post A Comment:
0 comments: