Followers

PM Modi की ऊर्जा और Hard Work देखकर NDTV के पत्रकार ने भी कर दी जमकर तारीफ

ndtv-patrakar-akhilesh-sharma-praised-narendra-modi-energy-hard-work

फरीदाबाद, 4 जुलाई: वैसे तो NDTV न्यूज़ चैनल को घोर मोदी विरोधी न्यूज़ चैनल कहा जाता है और कट्टर मोदी विरोधी लोग NDTV न्यूज़ चैनल ही देखते हैं क्योंकि यह चैनल अधिकतर भाजपा विरोधी और मोदी विरोधी न्यूज़ ही दिखाता है, रवीश कुमार तो हाथ धोकर और पानी पी पीकर मोदी और भाजपा को कोसते रहते हैं.

खैर NDTV में भी कुछ पत्रकार हैं जो कभी कभी मोदी की तारीफ कर देते हैं, ऐसे ही एक पत्रकार हैं अखिलेश शर्मा जिन्होंने कल प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ कर डाली। 

अखिलेश शर्मा ने ट्विटर पर लिखा - चाहे आप उनके आलोचक हों लेकिन 69 वर्ष के पीएम मोदी की ऊर्जा की शायद प्रशंसा करें। सुबह 6:30 बजे लद्दाख के लिए निकले।11000 फ़ीट पर कम ऑक्सीजन में नीमू में सैनिकों को संबोधित किया।घायलों से मिले। दिल्ली वापस आकर असम सीएम से बाढ़ पर बात की।फिर देर रात तक 4 महत्वपूर्ण लंबी बैठकें कीं।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अखिलेश शर्मा NDTV India चैनल के पॉलिटिकल एडिटर और एंकर हैं. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख का दौरा किया था, 11 हजार फ़ीट से अधिक ऊंचाई पर कई प्रोग्राम किये कर वापस दिल्ली आकर भी कई मीटिंग की, मोदी की इस ऊर्जा को देखकर NDTV के पत्रकार अखिलेश शर्मा उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सके.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

India News

Politics

Post A Comment:

0 comments: