Followers

थाना आदर्श नगर क्षेत्र में महिला की घर में घुसकर हत्या, पुलिस ने की आरोपियों की पहचान

faridabad-thana-adarsh-nagar-women-murder-police-identified-accused

फरीदाबाद, 26 जुलाई: आदर्श नगर थाना एरिया में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी बेटी को कुछ अज्ञात लोगों ने रात को तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है।
जिस पर थाना आदर्श नगर पुलिस, क्राइम ब्रांच और FSL की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। मौके से सबूत इकट्ठे कर मृतका की लाश का पोस्टमार्टम बीके हॉस्पिटल में करवा कर शव परिजनों के हवाले किया।

पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह ने हत्या की वारदात में शामिल आरोपियों की धरपकड़ के लिए थाना पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच को निर्देश दिए हैं

पुलिस को  इस वारदात में अहम सुराग मिले, सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की पहचान हो चुकी है। मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी शादीशुदा थी और दो-तीन दिन पहले ही हमारे घर आई थी। रात समय करीब 2 -3 बजे, तेज धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।

एसीपी क्राइम अगेंस्ट वूमेन धारणा यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो गई है इस वारदात में शामिल सभी आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

इसमें केस की तेजी से जांच जारी है जैसे ही इसमें कुछ अपडेट होगा, मिडिया के साथ तुरंत साझा किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: