Followers

अलग-अलग मामलो में 3 वांछित अपराधी गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल, असलहा बरामद

faridabad-police-arrested-three-wanted-criminal-22-july-2020-news

फरीदाबाद, 22 जुलाई: पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह के दिशा-निर्देशानुसार आर्मज एक्ट व पी.ओ. बेल जम्पर के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना भूपानी ने प्रबंधक थाना कुलदीप सिंह, हेड कांस्टेबल नरेश कुमार, प्रमोद कुमार की टीमों ने अलग-2 अथक प्रयास करते हुए कई आरोपियों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। 

रवि - पुत्र ज्ञान सिंह निवासी राजस्थान, हाल पता भूपानी फरीदाबाद, से एक चोरीशुदा बटनदार चाकू बरामद किया गया है। 

राम कृपाल - पुत्र चन्दरभान निवासी जिला छतरपुर मध्यप्रदेश, हाल पता- गांव नचौली किरायेदार के मकान में थाना भुपानी फरीदाबाद को मोटरसाईकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। जिससे एक मोटरसाईकिल स्पलैंडर बरामद की गई है। 

प्रमोद - जिला झांसी निवासी जोकि हाल में भूपानी में किराए पर रहता था से एक देशी पिस्तौल 315 बोर व एक चोरीशुदा मोटरसाईकिल स्पलैंडर प्लस बरामद की गई है। जबकि अंकित निवासी हाल पता- बापु नगर झुग्गी बल्लबगढ फरीदाबाद से दो चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की गई हैं। 

ज्ञातव्य है कि पुलिस कमिश्नर ने आम्र्स एक्ट, पी.ओ. बेलजम्पर, मोटरसाईकिल चोरों एवं बदमाशों के खिलाफ सघन अभियान चलाया हुआ है। इसी के तहत थाना पुलिस प्रभारी भूपानी ने अपने अभियान को गति देते हुए धरपकड़ शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: