Followers

एनटीपीसी की ओर से राजकीय माध्यमिक विद्यालय गांव तिगांव में उपलब्ध करवाए गए 60 डूयल डैक्स

faridabad-ntpc-duel-desk-distribution-tigaon-government-college-news

फरीदाबाद, 23 जुलाई। एनटीपीसी फरीदाबाद की ओर से नैगम सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत परियोजना के आसपास के राजकीय विद्यालयों में समय-समय पर बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने में हर सम्भव मदद मिल सके।

एनटीपीसी की अपर महाप्रबन्धक ने बताया कि एनटीपीसी की ओर से राजकीय माध्यमिक विद्यालय गांव तिगांव में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए 60 डूयल डैक्स उपलब्ध करवाए गए हैं। एनटीपीसी के इस सहयोग से विद्यालय के करीब 350 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। 

उन्होंने बताया कि डैस्क के साथ ही कोरोना संक्रमण के लिए 50 मास्क व 8 आठ सैनिटाइजर की बोतलें भी दी गई। इस अवसर पर उप-महाप्रबन्धक रजनीश खेतान, वरिष्ठ प्रबन्धक आदित्य गौड, मुख्य अध्यापिका हेमलता, लैक्चरर हंसराज व अन्य स्टाफ भी उपस्थित था।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: