फरीदाबाद, 19 जुलाई: डबुआ एरिया के लोगों में भय और दहशत का माहौल बनाने वाले एक शातिर बदमाश को क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है. आरोपी से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक खाली खोल बरामद किया गया है.
इस आरोपी के खिलाफ थाना डबुआ में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आज ACP धारणा यादव ने मीडिया में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी विशाल उर्फ सुन्नत पुत्र हरेंद्र निवासी गांधीनगर डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद को सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर 17 नंबर चुंगी डबुआ कॉलोनी से दिनांक 18 जुलाई को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी के नाना की जमीन आरोपी के गांव में है, उस पर पड़ोसियों के साथ झगड़ा चल रहा है जिस पर आरोपी सुन्नत उत्तर प्रदेश से ₹4000 में एक कट्ठा खरीद के लाया था। आरोपी ने इस कट्टे से डबुआ एरिया में एक हवाई फायर किया था जिस पर मुकदमा दर्ज है, दो और अन्य फायर आरोपी ने पहाड़ी एरिया में जाकर किए थे जिसका पता न लगने के कारण मुकदमा दर्ज नहीं है।
उन्होंने बताया कि आरोपी बहुत ही शातिर खूंखार प्रवृत्ति का है जिसने डबुआ एरिया के लोगो में भय और दहशत का माहौल बना रखा है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी जान से मारने की धमकी और मारपीट के दो मुकदमे दर्ज हैं जिनमें आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ था। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी के तहत दो और अन्य मामले डबुआ थाना में दर्ज हैं जिनमें आरोपी गिरफ्तार हो चुका है।
उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने आरोपी से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक खाली खोल बरामद कर आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा है।
Post A Comment:
0 comments: