Followers

हरियाणा में दिनभर में बढे 50 कोरोना मरीज, इन तीन जिलों में सबसे अधिक संक्रमण, पढ़ें रिपोर्ट

haryana-corona-update-total-780-patient-news-in-hindi

फरीदाबाद, 11 मई: हरियाणा में कोरोना वायरस के अब 780 मरीज हो चुके हैं, पिछले 24 घंटों में 50  पॉजिटिव मरीज बढे हैं. इनमें 14 विदेशी मरीज भी शामिल हैं.

हरियाणा की हेल्थ बुलेटिंग के अनुसार गुरुग्राम में 16, सोनीपत में 13, फरीदाबाद में 15, अम्बाला में 1, पंचकूला में 1, करनाल में 1, जींद में 1, रेवाड़ी में 1 और कुरुक्षेत्र में 1 मरीज बढे हैं.

अब तक 780 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 342 मरीज ठीक हो चुके हैं और 427 एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है और 11 मरीजों की मौत हो चुकी है.

haryana-corona-update-news
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Post A Comment:

0 comments: