Followers

अभी अभी, फरीदाबाद में 2 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव, संख्या बढ़ी

faridabad-corona-update-2-new-patient-corona-positive-total-63

फरीदाबाद, 2 मई: फरीदाबाद में अब तेजी से कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं, आज शाम की अपडेट में 2 मरीज बढे हैं, फरीदाबाद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 63 हो चुकी है, जबकि 227 लोगों की रिपोर्ट का इन्तजार है.

प्रशासन ने 63 मरीजों में से 42 मरीजों के इलाज का दावा किया है, 20 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, 1 मरीज की मौत हो चुकी है.

इसके अलावा 3053 संदिग्ध लोगों पर प्रशासन की  निगरानी जारी है और 1256 लोग निगरानी का 28 दिन का पीरियड पूरा कर चुके हैं. 

फरीदाबाद को अभी भी रेड ज़ोन में रखा गया है जबकि नजदीकी जिले पलवल, गुरुग्राम और नूह जिले रेड जोन से निकलकर ऑरेंज जोन में पहुँच चुके हैं.

faridabad-corona-update

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

1 comments:

  1. Faridabad main kis area ke hai
    Yeh bhi bataya kariye
    Thanks ��

    ReplyDelete