Followers

शराबियों की मजबूरी का उठाया जा रहा फायदा, अरावली पहाड़ी पर बन रही गन्दी शराब, पहुंची पुलिस

faridabad-aravali-pahadi-poisonous-wine-making-exposed-by-police

फरीदाबाद, 2 मई: कोरोना महामारी के चलते फरीदाबाद रेड जोन में है, यहाँ पर शराब के ठेके बंद हैं जिसकी वजह से शराबियों को शराब नहीं मिल पा रही है, इसका फायदा उठाकर कुछ अपराधी किस्म के लोग अरावली की पहाड़ियों पर गंदे पानी से गन्दी शराब बनाकर उसकी सप्लाई कर रहे थे जिसकी सूचना पुलिस को मिली।

अनंगपुर की पहाड़ियों में मुखबिर की सूचना पर थाना सुरजकुण्ड प्रभारी अमन कुमार व अंकित चौकी प्रभारी फुल कुमार ने  पुलिस टीम के साथ रेड डाली। मौके पर 18 ड्रम लहान देसी हथकड़ी शराब बनाने का रॉ मेटेरियल और दो भठियां बरामद की है।

इन दोनों भट्ठीयो पर रात  के समय लहान को पकाकर देसी शराब बनाने वाले थे आरोपी। आरोपी मौके से फरार, लेकिन आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है जिनको जल्द काबू किया जाएगा।

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आबकारी अधिनियम  के तहत कार्रवाई की जा रही है। मौके पर आबकारी अधिकारियों की टीम को बुलाया गया.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: