फरीदाबाद, 27 अप्रैल: हरियाणा के गृह और स्वास्थय मंत्री अनिल विज ने हरियाणा जिले की दिल्ली से लगती हुई सीमाओं को पूरी तरह से सील करने के आदेश दे दिए हैं. मंत्री अनिल विज मानते हैं कि हरियाणा को सिर्फ दिल्ली से ही कोरोना संक्रमण का खतरा है.
उन्होंने एक अखबार के जरिये कहा है कि दिल्ली से ही तबलीग़ी जमात के 120 कोरोना मरीज हरियाणा में आये थे जिनका हमने इलाज कराया है लेकिन अभी भी दिल्ली आने जाने वालों की वजह से हरियाणा में कोरोना संक्रमण हो रहा है इसलिए हमें सीमाओं को सील करने के आदेश दिए हैं.
रविवार को हरियाणा के मुख्य सचिव ने दिल्ली के मुख्य सचिव को फोन पर दिल्ली वालों के हरियाणा में आने जाने पर आपत्ति जताई। उन्होंने दिल्ली सरकार से कहा है कि अपने कर्मचारियों को दिल्ली में ही रहने खाने की व्यवस्था करें।
अनिल विज ने दिल्ली सरकार से यह भी आग्रह किया है कि वे हरियाणा के लिए पास जारी ना करें। फिलहाल जिनके पास कर्फ्यू पास हैं उन्हें रोका नहीं जा सकता क्योंकि ये केंद्र सरकार की अडवाइजरी है लेकिन दिल्ली सरकार से हमारी अपील है कि वे पास जारी ना करें।
Post A Comment:
0 comments: