फरीदाबाद 12 अप्रैल: फरीदाबाद पुलिस ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए एक मेडिकल स्टोर मालिक के खिलाफ FIR किया है, घोर लापरवाही के चलते मेडिकल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, उसपर आरोप है कि कोरोना संक्रमित होने के बावजूद भी वह कई दिनों तक लोगों को दवा देता रहा कर अपनी बीमारी छिपाता रहा.
आपको बता दें कि फरीदाबाद जिला प्रशासन ने सेक्टर 28 को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील किया हुआ है।जिसके चलते उपरोक्त क्षेत्रों के अंदर फरीदाबाद पुलिस ने नाकाबंदी की हुई है। संक्रमित लोगों का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रत्येक घर जाकर थर्मल स्कैनिंग का कार्य कर रहा है।
जिसके चलते एक मेडिकल संचालक संजय पुत्र शिव कुमार निवासी सेक्टर 28 ने स्वास्थ्य विभाग से खुद की संक्रमित होने की बात छुपाई है।
आरोपी संजय ने संक्रमित होने के बावजूद भी अपना इलाज खुद करता रहा। आरोपी ने अपने हाथों से बहुत लोगों को अपने मेडिकल स्टोर से दवाई दी है।
आरोपी संजय ने महामारी को फैलने में और बढ़ावा देने का कार्य किया है जिससे कि अन्य लोगों की जान को भी खतरा बढ़ा है।
फरीदाबाद पुलिस ने आरोपी संजय के खिलाफ सेक्टर 31 थाने में मुकदमा नंबर 159 आईपीसी 188, 269, 270, एवं धारा 51 बी, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फिलहाल आरोपी संजय को कोरनटाइन कर इलाज शुरू किया गया है।आरोपी का इलाज होने के बाद उसको अदालत में पेश किया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: