कुरुक्षेत्र, 30 अप्रैल: कोरोना के खिलाफ जंग में आंगनवाणी के कार्यकर्ता भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और इन्हें भी कोरोना योद्धा माना जा रहा है, चाहे घर घर सर्वे का कार्य हो या कोरोना से सम्बंधित डाटा कलेक्शन का काम हो, आंगनवाणी कार्यकर्ता बहुत मेहनत कर रहे हैं.
कुरुक्षेत्र के आंगनवाणी कार्यकर्तों ने तो कमाल का काम किया है, आंगनवाणी कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन के दौरान 60 हजार मास्क बना दिए, इस काम में 1075 कार्यकर्ता लगे, इन लोगों ने ये मास्क आम लोगों में बांटे ताकि कोरोना से बचाव हो सके.
इसी तरह से शाहाबाद में एक ही आंगनवाणी कार्यकर्ता ने 10 हजार मास्क तैयार कर दिए. आंगनवाणी कार्यकर्ताओं का यह काम काबिलेतारीफ है.
Post A Comment:
0 comments: