फरीदाबाद, 26 अप्रैल: लॉक डाउन के दौरान गरीब और मजदूर वर्ग को राशन, भोजन, गैस सिलेंडर और अन्य जरूरी सेवाओं की जरूरत है, हरियाणा सरकार ने ऐसे लोगों की मदद के लिए Jan Sahayak App बनाया है जिसे अपने फोन में इंस्टाल करें और जरूरी चीजों के लिए प्रशासन से सहायता मांग सकते हैं. ध्यान रहे, यह एप सिर्फ जरूरतमंदों के लिए है, जो सक्षम लोग हैं वे भोजन राशन के बजाय अन्य सुविधाओं के लिए भी एप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Jan Sahayak App को अपने फोन में इंस्टाल करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें -
फोन में Jan Sahayak App को इंस्टाल करने के बाद इसे खोलें और रजिस्ट्रेशन के लिए अपना मोबाइल नंबर डालें, उसके बाद आपको एक OTP मिलेगा, उसे डालने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
उसके बाद जरूरतमंद लोग एप के माध्यम से पका भोजन, सूखा राशन, एम्बुलेंस, डॉक्टर, गैस सिलेंडर, दवाई आदि की सहायता मांग सकते हैं.
गैर जरूरतमंदो लोग भी इस एप का इस्तेमाल कर्फ्यू पास (Movement Pass) के आवेदन के लिए सकते हैं. इसके अलावा आप स्थानीय घटना की सूचना, जमाखोरी आदि की शिकायत भी कर सकते हैं.
गैर जरूरतमंदो लोग भी इस एप का इस्तेमाल कर्फ्यू पास (Movement Pass) के आवेदन के लिए सकते हैं. इसके अलावा आप स्थानीय घटना की सूचना, जमाखोरी आदि की शिकायत भी कर सकते हैं.
आप जैसे ही App पर अपनी रिक्वेस्ट डालने हैं, कण्ट्रोल रूम में बैठे स्टाफ को आपकी मांग के बारे में पता चल जाता है, उसके बाद वो वार्ड अफसर को सूचित करता है, वार्ड अफसर जरूरतमंदों के घर का दौरा करता है और अगर उसे लगता है कि मांगने वाला वाकई में जरूरतमंद है तो उसे जरूरत की चीजें उपलब्ध करा दी जाती हैं. देखिये वीडियो -
701926024873
ReplyDelete