Followers

हरियाणा में अब तक 156 कोरोना मरीज, 105 सिर्फ जमाती, अब क्या करेंगे गृह मंत्री अनिल विज, पढ़ें

haryana-corona-update-total-156-patient-anil-vij-warn-jamati-to-come-out

फरीदाबाद, 10 अप्रैल: हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या 156 पहुंच चुकी है, गृह मंत्री अनिल विज ने ABP न्यूज़ चैनल से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल 136 एक्टिव कोरोना मरीज हैं जिसमें से 105 सिर्फ जमाती हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि हमने जमातियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था जो ख़त्म हो गया है, कुछ जमाती इस दौरान बाहर भी निकले लेकिन हमें शक है कि कई और जमाती छुपे हो सकते हैं. अब ये बाहर आएँगे तो सीधे जेल जाएंगे और इनके खिलाफ ह्त्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। हमने इन्हें बहुत समय दे दिया।

जिला वाइज एक्टिव कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नीचे दी गयी है  - अम्बाला में 3, भिवानी में 2, चरखी दादरी में 1, फरीदाबाद में 26, फतेहाबाद में 1, गुरुग्राम में 23, हिसार में 0, जींद में 1, करनाल में 4, कैथल में 2, नूह में 38, पलवल में 27, पानीपत में 1, पंचकूला में 4, सिरसा में 3, सोनीपत में 1.


haryana-corona-update-latest-news

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Post A Comment:

0 comments: