Followers

पलवल में पाए गए कोरोना के 3 पॉजिटिव मरीज, हरियाणा में भी बढ़ी संख्या, देखिये लेटेस्ट अपडेट

haryana-corona-update-palwal-faridabad-2-april-2020-news

पलवल, 2 अप्रैल: हरियाणा की कोरोना की लेटेस्ट अपडेट आ गयी है, आज कोरोना के मामले में 4 का इजाफा हुआ है, पलवल में एक साथ तीन मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, इसके अलावा रोहतक में भी कोरोना वायरस की एंट्री हो गयी है. 

अम्बाला में एक कोरोना मरीज की मौत हो गयी है, फरीदाबाद में पांच एक्टिव मरीज हैं, गुरुग्राम में सिर्फ एक मरीज बचा है, पानीपत और पंचूला में दो दो मरीज हैं, सिरसा में तीन मरीज हैं, हिसार, रोहतक और सोनीपत में एक एक मरीज हैं.
haryana-corona-update-2-april-2020

अगर हरियाणा की बात करें तो इस वक्त 14612 लोग निगरानी में हैं, 211 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, 1086 सैम्पल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं जिसमें से 885 निगेटिव है, 33 पॉजिटिव हैं, 13 ठीक हो चुके हैं, 168 लोगों की रिपोर्ट का इन्तजार है.

haryana-corona-update-2-april-palwal-news

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Palwal

Post A Comment:

0 comments: