Followers

गोठडा मौहबताबाद गाँव के बाहर दिन रात पहरा दे रहे हैं ग्रामीण, बाहर से आने वालों पर लगाई रोक

faridabad-village-gothra-mohabtabad-no-entry-outsider-corona-virus

फरीदाबाद, 2 अप्रैल: कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोग तरह तरह के प्रयास कर रहे हैं और अब लोग जागरूक भी हो गए हैं. लोग समझ गए हैं कि बाहर से आने वाले लोगों से ही कोरोना वायरस फ़ैल रहा है और लोग ऐसे लोगों से दूरी बना रहे हैं.

ग्राम पंचायत गोठडा मौहबताबाद द्वारा 23 मार्च से ही ग्राम के मैन गेट पर बाहर से आने वालों लोगों पर रोक लगाई हुई है. किसी भी बाहर से आए व्यक्ति को अन्दर नहीं आने दिया जाता।

गाँव के युवकों  मिलकर टीम बनाई हुई है, प्रति दिन तीन शिफ़्ट लगाई हुई है, पहली सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक, दूसरी ग्यारह से तीन बजे तक व तीसरी तीन से शाम सात बजे तक.

प्रत्येक शिफ़्ट में तीन बच्चे होते है.  गाँव के लोगों को बाहर आने जाने पर प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाने के लिए व प्रत्येक व्यक्ति के हाथो को सैनिटाईज करने के लिए सैनिटाईजर दिया जाता है.

यह अभियान पंचायत मेंबर  दीपक भडाना, विनय, करतार भडाना व समस्त ग्राम वासी की मर्जी से शुरू किया गया है ताकि गाँव वाले कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकें।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: