फरीदाबाद, 2 अप्रैल: एक तरफ सरकार कहती है कि जनता लॉक डाउन के दौरान अपने घरों में रहे, दूसरी तरफ राशन डिपो वालों के पास सरकार जनता की लाइन भी लगवा रही है, जनता राशन के लिए परेशान है इसलिए अपनी जान का रिष्क लेकर डिपो के सामने भीड़ भाड़ में लाइन लगाने को मजबूर है.
खट्टर सरकार से सवाल ये है कि आपने राशन कार्ड धारकों के घर पर राशन पहुंचाने का प्रबंध क्यों नहीं किया, जनता को डिपो धारकों के भरोसे क्यों छोड़ा, आप जनता को घर से निकलने के लिए मजबूर क्यों कर रही है.
चलो मान लो, सरकार घर घर राशन नहीं पहुंचा सकती तो राशन डिपो वालों के जरिये घर घर राशन पहुंचा दिया जाता, एक डिपो के पास ज्यादा से ज्यादा 200 लोग होते हैं, दो तीन दिनों में राशन घर घर पहुँचाया जा सकता है.
दुःख की बात ये है कि डिपो धारक अब मनमर्जी लूट मचा रहे हैं, जनता को पूरा राशन नहीं दे रहे हैं और कई लोगों को तो राशन मिल ही नहीं रहा है, आधार मशीन सिस्टम बंद कर दिया गया है, अब पूरी तरह से जनता डिपो धारकों की मर्जी पर है, वे जिसे चाहें राशन दें, जिसे चाहें ना दें, उनपर लगाम लगाने वाला कोई नहीं है.
हरियाणा सरकार ने राशन कार्ड धारकों को तीन महीनें तक मुफ्त राशन देने का ऐलान किया है, हर महीनें परिवार में एक आदमी को 5 किलो और पांच आदमियों वाले परिवार को 25 किलो राशन मुफ्त देने का ऐलान किया है, डिपो धारकों ने राशन देना शुरू भी कर दिया है लेकिन कुछ डिपो धारकों ने इसे लूट का मौका समझकर लूट शुरू कर दी है.
खट्टर सरकार से सवाल ये है कि आपने राशन कार्ड धारकों के घर पर राशन पहुंचाने का प्रबंध क्यों नहीं किया, जनता को डिपो धारकों के भरोसे क्यों छोड़ा, आप जनता को घर से निकलने के लिए मजबूर क्यों कर रही है.
चलो मान लो, सरकार घर घर राशन नहीं पहुंचा सकती तो राशन डिपो वालों के जरिये घर घर राशन पहुंचा दिया जाता, एक डिपो के पास ज्यादा से ज्यादा 200 लोग होते हैं, दो तीन दिनों में राशन घर घर पहुँचाया जा सकता है.
दुःख की बात ये है कि डिपो धारक अब मनमर्जी लूट मचा रहे हैं, जनता को पूरा राशन नहीं दे रहे हैं और कई लोगों को तो राशन मिल ही नहीं रहा है, आधार मशीन सिस्टम बंद कर दिया गया है, अब पूरी तरह से जनता डिपो धारकों की मर्जी पर है, वे जिसे चाहें राशन दें, जिसे चाहें ना दें, उनपर लगाम लगाने वाला कोई नहीं है.
हरियाणा सरकार ने राशन कार्ड धारकों को तीन महीनें तक मुफ्त राशन देने का ऐलान किया है, हर महीनें परिवार में एक आदमी को 5 किलो और पांच आदमियों वाले परिवार को 25 किलो राशन मुफ्त देने का ऐलान किया है, डिपो धारकों ने राशन देना शुरू भी कर दिया है लेकिन कुछ डिपो धारकों ने इसे लूट का मौका समझकर लूट शुरू कर दी है.
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने आधार मशीन सिस्टम को कुछ समय के लिए बंद कर दिया है इसलिए अब राशन डिपो वालों के लिए जनता के हिस्से का राशन काटना आसान हो गया है.
परवतिया कॉलोनी में सत्यवती डिपो धारक के यहाँ से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें डिपो धारक चार आदमियों के परिवार को सिर्फ 15 किलो राशन देता दिखाई दिया है और पांच आदमियों के परिवार को सिर्फ 15 किलो, पांच आदमियों के परिवार से 10 किलो राशन लूटा जा रहा है. देखिये वीडियो -
दुःख की बात यह है कि राशन डिपो धारकों के खिलाफ फरीदाबाद प्रशासन और DFO कोई सख्त कार्यवाही नहीं करता इसलिए इन्हें किसी का डर नहीं है, गरीब लोग राशन डिपो वालों की शिकायत करने से भी डरते हैं क्योंकि अधिकतर राशन डिपो धारक स्थानीय हैं और आसपास ही रहते हैं.
राशन डिपो वालों की लूट के खिलाफ फरीदाबाद में कोई प्लेटफार्म नहीं है, DFC के नंबर पर शिकायत की जा सकती है - 7015963191.
Post A Comment:
0 comments: