फरीदाबाद 2 अप्रैल: लाक डाउन होने की वजह से अपने गांव तक नहीं पहुंच पाए लोगों की मदद फरीदाबाद पुलिस कर रही है। आपको बता दें कि फरीदाबाद पुलिस ने भोजन के लिए ऑनलाइन हेल्पलाइन नंबर - 9999150000 जारी किया है जिसपर जरूरतमंद लोग फोन करके भोजन मांग सकते हैं.
पुलिस आयुक्त केके राव ने कहा कि अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के साथ-साथ पुलिस जरूरतमंद लोगों का ध्यान भी रख रही है।
फरीदाबाद क्राइम ब्रांच, मिसिंग पर्सन सेल एवं थाना पुलिस अलग-अलग तरह से जरूरतमंद लोगों की मदद में लगे हैं।
जैसा की आप सभी को पता है हरियाणा राज्य में लॉक डाउन चल रहा है। सभी को अपने अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई है। बहुत ऐसे मजदूर जो दूर राज्यों से मेहनत मजदूरी के लिए आए हुए थे। यह सभी मजदूर रोज की कमाई हुई रोजी रोटी के ऊपर निर्भर होते हैं। ऐसे में फरीदाबाद पुलिस इन लोगों के लिए फरिश्ता बन के आई है।
फरीदाबाद क्राइम ब्रांच, मिसिंग पर्सन सेल, थाना पुलिस रोजाना ऐसे हजारों लोगों को भोजन मुहैया करा रही है।
पुलिस आयुक्त महोदय ने कहा कि पुलिस के कई रोल होते हैं समाज की जरूरतों के हिसाब से पुलिस अपना रोल निभाती है अभी पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं क्राइम कंट्रोल करने के अलावा जरूरतमंद लोगों का सहारा बनकर एक रोल निभा रही है।
Post A Comment:
0 comments: