Followers

ATM में एक साथ पैसे निकालने वाले 3 आर्मी जवानों को कोरोना संक्रमण

gujarat-baroda-news-three-army-jawan-found-corona-positive-atm-booth

बड़ौदा: यह खबर वैसे तो गुजरात के बड़ौदा शहर की है लेकिन इससे हर देशवासी को सबक लेने और सावधान रहने की जरूरत है. कोरोना वायरस से कदम कदम पर सावधानी बरतने की जरूरत है.

बड़ौदा में तीन आर्मी सैनिकों को कोरोना वायरस का संक्रमण हो चुका है. शुरआती जांच में पता चला है कि तीनों ने एक साथ एक ही ATM बूथ से पैसे निकाले थे, वहीं से उन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया.

प्रोटोकॉल के अनुसार इन सैनिकों के संपर्क में आने वाले 28 ख़ास लोगों को क्वारंटाइन किया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है. देखिये AIN का ट्वीट - 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: