Followers

अप्रैल महीने का राशन, तेल चीनी खुद हजम कर गया डिपो वाला, गरीब आदमी को बोला, अगले महीनें आना

faridabad-badraula-village-ration-loot-by-rahul-depo-in-lock-down-april

फरीदाबाद, 24 अप्रैल: शहरों में राशन वितरण में तो हमें बहुत बड़ी गड़बड़ी की सूचना मिल  रही थी, अब एक शिकायत बदरौला गाँव (तिगांव के पास) से भी मिली है. अजीत (राशन कार्ड नंबर - 066002616080) नामके ग्रामीण ने बताया है कि उसे अप्रैल महीनें का राशन, तेल, नमक और चीनी नहीं मिला, जब आज राशन डिपो वाले राहुल (लाइसेंस नंबर - 988) के पास गया और अपने हिस्से का राशन माँगा तो उसने कहा कि स्टॉक ख़त्म हो गया है, अब तुम अगले महीनें आना, उसने मार्च महीनें का तेल भी नहीं दिया था जब सरपंच से कहा तो 10 अप्रैल को मार्च महीनें का तेल दे दिया, लेकिन अप्रैल महीनें का राशन, तेल, चीनी नहीं दिया. देखिये शिकायत -

ration-deop-complain

जब हमने अजीत का राशन कार्ड 066002616080 ऑनलाइन चेक किया तो पता चला कि उसके हिस्से में अप्रैल महीनें में 35+20 = 55 किलो गेंहू, 1 किलो चीनी, 1 किलो नमक, 2 किलो सरसों का तेल और 1 किलो दाल आयी है. देखिये ऑनलाइन रिकॉर्ड - 
ration-loot-by-depot-in-haryana

हैरान करने वाली बात तो ये है कि अजीत के परिवार में 4 सदस्य हैं, उसके हिस्से में अप्रैल महीनें का 35 किलो अनाज 5 अप्रैल को काटा गया, उसके बाद 14 अप्रैल को 20 किलो अनाज PMGKAY योजना से आया था उसे भी काटा गया, इसके उसके बाद 19 अप्रैल को 1 किलो चीनी और और 2 किलो तेल भी काटा गया. डिपो वाले का FPS नंबर 108800300082 है. कहने का मतलब ये है कि डिपो वाले ने ये राशन खुद ही ले लिया लेकिन गरीब को नहीं दिया। देखिये ऑनलाइन रिकॉर्ड की डिटेल - 

ration-scam-in-faridabad-haryana

अब आप खुद सोचिये, डिपो वाले ने ये राशन खुद ले लिया लेकिन गरीब को नहीं दिया, वह डिपो पर गया तो उसे अगले महीनें का समय दे दिया, अब अगले महीने वो डिपो पर जाएगा तो उसके हिस्से में अगले महीनें का राशन आ चुका होगा, डिपो वाला हो सकता है कि उसे अगले महीनें का  राशन देकर भगा दे और अप्रैल महींने का राशन पूरा हजम कर जाए. आप खुद सोचिये ये लोग गरीब लोगों को कितना लूटते होंगे।

हमारे पास इसी प्रकार की शिकायत सैकड़ों लोगों की तरफ से आयी है. लॉक डाउन में अगर सभी राशन कार्ड वालों को सरकारी राशन मिल जाए तो लोगों की परेशानी दूर हो जाएगी लेकिन डिपो वाली गरीबों का राशन खुद हड़प रहे हैं, सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए, फरीदाबाद का DFSO कार्यवाही करने के मामले में फेल है अधिकतर लोग तो यह भी बताते हैं कि ये सब मिलीभगत से हो रहा है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: