नई दिल्ली, 23 अप्रैल: कोरोना वायरस बहुत ही खतरनाक वायरस है. यह हमेशा देखता रहता है कि कहाँ के लोग ज्यादा लापरवाही बरत रहे हैं, सोशल डिस्टैन्सिंग में थोड़ी सी भी लापरवाही देखने पर कोरोना वायरस फिर से अटैक कर देता है और देखते ही देखते पूरी गली मोहल्ले को बीमार बना देता है.
दिल्ली से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है, जहां एक मोहल्ले में 46 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। ये मामला दिल्ली के जहांगीरपुरी का है। प्रशासन में इसकी जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जहांगीरपुरी के एच ब्लॉक में 46 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये हैं। एक साथ 46 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जानें से मोहल्ले के लोगों में दहशत का माहौल है। इससे पहले आज सुबह जामा मस्जिद इलाके में 11 लोग कोरोना पॉजिटव पाए गए। फिलहाल दोनों इलाकों को सील कर दिया गया है. ताकि संक्रमण और न फ़ैल सके।
बता दें कि – पिछले हफ्ते भी जहांगीरपुरी में एक परिवार के 31 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे, इस समय जहांगीरपुरी को पूरी तरह सील कर दिया गया है। आवश्यक चीजों की आपूर्ति प्रसाशन कर रहा है।
Post A Comment:
0 comments: