Followers

शाहाबाद गाँव में डॉक्टरों ने की घर घर जाकर कोरोना स्क्रीनिंग

faridabad-shahabad-village-corona-screening-by-health-team-news

फरीदाबाद, 20 अप्रैल: हरियाणा सरकार के आदेशानुसार स्वास्थय  विभाग की टीमों ने घर घर जाकर कोरोना स्क्रीनिंग शुरू कर दी है, शाहाबाद गाँव में भी डॉक्टरों ने घर घर जाकर स्क्रीनिंग की और लोगों को कोरोना वायरस से बचने की जानकारी दी.

आपको बता दें कि हरियाणा के गृह और स्वास्थय मंत्री अनिल विज ने कहा है कि एक हप्ते के अंदर सभी 2.5 करोड़ लोगों की कोरोना स्क्रीनिंग की जाएगी और सभी लोगों का रिकॉर्ड एक एप में रिकॉर्ड किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि इस काम में 19663 टीमें बनायी जाएंगी जिसमें 30 हजार से अधिक कर्मचारी शामिल हैं, ये टीमें घर घर जाकर हर सदस्य की स्क्रीनिंग करेंगी और संदिग्ध पाए जाने पर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करके कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कन्टेनमेंट जोन में इस टीम के साथ पुलिस और डॉक्टर भी नियुक्त किये गए हैं, स्क्रीनिंग का डेटा रिकॉर्ड करने के लिए एक एप डेवलपमेंट किया गया है, आशा वर्कर टैब में स्क्रीनिंग के वक्त ही व्यक्ति का पूरा रिकॉर्ड दर्ज करेगी।

यह भी बताया गया है कि स्वास्थय टीमें स्क्रीनिंग के वक्त यह भी पूछेंगी कि आप घर से बाहर कब निकले, बाहर कब गए, कहाँ कहाँ गए, अगर खांसी, जुखाम या बुखार है तो यह परेशानी कब से है, ये सभी जानकारी इकठ्ठी की जाएगी और संदिग्ध लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

1 comments:

  1. FARIDABAD ,गली नंबर 16 भीकम कॉलोनी बल्लभगढ़ में रोजाना दिन में दो बार भोजन बांटा जा रहा है। इस कार्य में धर्म सिंह गुर्जर , संजय,सत्तन, दीपक कपासिया, ज्ञानी ठाकुर वह पूरा डेढा परिवार तन मन से लगा हुआ है। इस संकट की घड़ी के बीच वे रोजाना 500 से 600 लोगों को भोजन खिला रहे हैं। सत्तन जी का कहना है कि यह कार्य तब तक चलता रहेगा जब तक लॉकडाउन पूर्ण नहीं हो जाता।  लोक डाउन के इन मुश्किल हालातों में वह बहुत पीड़ा का काम कर रहे हैं। भोजन  बांटते समय सभी लोग मास्क व दस्तानो  का उपयोग कर रहे हैं। सत्तन डेढा  का कहना है कि रोजाना 500 से 600 लोग यहां से खाना ले रहे हैं। प्रत्येक दिन अलग-अलग तरह के सब्जियों  बनाई जा रही हैं। इस कार्य को करते करते उन्हें 14 दिन हो गए हैं।
    Contact- +918506842833

    ReplyDelete