फरीदाबाद, 29 अप्रैल: एक बुजुर्ग महिला बिस्मिल्ला ने SGM नगर थाने में शिकायत दी है कि उसकी बहू वरीसा ने उस पर हमला कर दिया और कई जगह चोटें मारी हैं, यह सब बिस्मिल्ला का घर हड़पने के लिए किया गया है, बुजुर्ग महिला बहुत परेशान है और SGM नगर थाने की पुलिस ने कार्यवाही की मांग की है, फिलहाल अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है जिसकी वजह से पीड़ित महिला का पुलिस ने भरोसा उठ रहा है.
पुलिस में दी गयी शिकायत के अनुसार - मैं बिस्मिल्ला पत्नी अनवर खान, निवासी HN-126B आदर्श कॉलोनी फरीदाबाद की रहने वाली हूँ, मेरा अपना मकान है जिसमें मैं रहती हूँ, उसके ऊपर वाले हिसे में मेरा बड़ा लड़का कमालुद्दीन अपने परिवार के साथ रहता है तथा नीचे वाले हिस्से में मेरा छोटा लड़का शमशुद्दीन उर्फ़ धम्मू अपनी पत्नी वरीसा तथा बच्चों के साथ रहता है, इसी मकान में एक छोटे से हिस्से में मैं भी अपने पति के साथ रहती हूँ.
श्रीमानजी, मैंने एक एक पैसा जोड़कर ये मकान बनाया है मगर अब मेरे दोनों लड़के एवं उनके परिवार ये चाहते हैं कि हम यहाँ से चले जांय, इसीलिए वे ना तो हमरा कोई ध्यान रखते हैं और ना ही हमारी कोई आमदनी का कोई श्रोत है.
श्रीमानजी, मेरी छोटी बहू वरीसा पत्नी शमशुद्दीन उर्फ़ धम्मू मुझसे एवं मेरे पति से हर दम झगड़ा करती रहती है तथा इसके कई असामाजिक तत्वों से सम्बन्ध है जो कि मेरी गैर-मौजूदगी में घर में आते हैं इसलिए उसको मेरे यहाँ रहने पर आपत्ति है, इसीलिए दिनांक 28 अप्रैल 2020, सुबह लगभग 10 बजे मैं घर में बर्तन साफ़ कर रही थी, कि, अचानक वरीसा मेरे कमरे में आये और मेरा धड़ा फोड़ दिया, बर्तन उठाकर फेंक दिए और मुझसे कहा कि यहाँ से बाहर निकलो, ये मेरा घर है, हमने कहा कि ये मकान तो हमरा है, तेरा कैसे हो गया, इतने पर उसने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दिया, मैं वृद्धा उसका सामना ना कर सकी, उसके हाथ में कोई चीज थी जिसे हड़बड़ाहट में मैं देख ना सकी, उससे वरीसा ने मुझे घायल कर दिया, मेरे पति बचाने आये जोकि हृदयरोगी हैं, उनका पिछले वर्ष AIIMS में ऑपरेशन हुआ है, उनपर भी हमला कर दिया, मेरा लड़का धम्मू बीच बचाव करने आया तो उसे भी डंडे या किसी अन्य चीज से घायल कर दिया, जिसकी MLR साथ में संलग्न है.
श्रीमान जी, मेरे मकान पर कब्जा करके ये किसी अन्य को बेच देना चाहती है, ये पूर्व में भी इसी वजह से हमपर हमला कर चुकी है, हम दोनों अब वृद्धावस्था में बिना सहारा तो हैं ही, घर भी हाथ से जाने पर हमारा क्या होगा।
श्रीमान जी, मेरी पुत्रवधू वरीसा पहले भी कई बार हमारे खिलाफ झूठी दरखास्त देती रहती है और असामाजिक तत्वों से हमको धमकाती रहती है, इसीलिए भय वश हम किसी को कुछ नहीं कहते, कृपया हमारी जान माल की रक्षा की जाय, दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाय.
Post A Comment:
0 comments: