मुंबई, 29 अप्रैल: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफ़ान खान का निधन हो गया है। इरफ़ान लम्बे समय से बीमार थे। 28 अप्रैल को उन्हें कोकिलाबेन हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। इरफ़ान के निधन की जानकारी निर्देशक शूजित सरकार ने ट्वीट करके दी है।
बता दें कि 54 वर्षीय इरफान खान को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इरफान की तबीयत काफी बिगड़ गई थी जिसके चलते उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी पत्नी सुतापा सिंकदर और दो बेटे उनके साथ हैं. हालाँकि इरफ़ान खान अब दुनिया में नहीं रहे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेता इरफ़ान खान ने हिंदी मीडियम, पान सिंह तोमर सहित कई हिट फ़िल्में दीं थीं. उन्हें दो साल से कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी थी जिसके खिलाफ उन्होंने 2 वर्षों तक संघर्ष किया लेकिन आज उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
Post A Comment:
0 comments: