फरीदाबाद, 10 अप्रैल: फरीदाबाद में 13 इलाके कन्टेनमेंट जोन घोषित किये गए हैं जिसमें सेक्टर 3 भी शामिल है, आज सेक्टर - 3 RWA ने पुलिस में शिकायत दे है कि कुछ लोग दीवार फांदकर तिगांव रोड की तरफ से सेक्टर में घुस गए और काफी देर तक इधर उधर संदिग्ध हालत में ताका झांकी करते रहे, जब कुछ लोगों की नजर उनपर पड़ी और उन्हें आवाज दी गयी तो वे दीवार फांदकर भाग गए. CCTV में उनकी हरकत कैद हो गयी. पुलिस को CCTV फुटेज भी दी गयी है और इस मामले में कार्यवाही की मांग की गयी है.
सेक्टर 3 पुलिस चौकी के इंचार्ज को ये शिकायत दी गयी है, 160 यार्ड फ्लैट, मकान नंबर 1650/51/52 के सामने ये संदिग्ध लोग दिखाई दिए थे. ये लोग उस दौरान फोन पर किसी से बात चीत भी कर रहे थे. सोसाइटी के निवासी रमेश लोहिया, मुकेश सिंगला, धर्मबीर ने उन्हें देखा था और आवाज दी, तीनों लोग उसके बाद वहां से 8 फ़ीट की दीवार फांदकर तिगांव रोड की तरफ भाग गए. वहां पर शायद उनकी बाइक खड़ी हुई थी. देखिये शिकायत की कॉपी -
Post A Comment:
0 comments: