पलवल, 10 अप्रैल: पृथला विधानसभा क्षेत्र जिला पलवल के गाँव मांदकौल में ग्रामीणों ने दिन रात पहरा शुरू कर दिया है, रात भर कई युवक लट्ठ लेकर तैनात रहते हैं ताकि कोई कोरोना फैलाने वाला व्यक्ति गाँव में प्रवेश ना कर सके.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना वायरस से सावधानी ही बचा सकती है, कई बार कोरोना संक्रमण होने के बाद भी संक्रमित व्यक्ति सामान्य दिखता है और वह कई इलाकों में घूम घूम कर कोरोना फैलाता रहता है, जब तक संक्रमित व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखते हैं तक तक संक्रमित व्यक्ति कई अन्य लोगों को भी संक्रमित कर चुका होता है.
यह बात फरीदाबाद के और पलवल के अधिकतर ग्रामीण समझ चुके हैं इसलिए कोरोना के खिलाफ जंग शुरू कर दी गयी है. कई गाँवों में दिन रात पहरे हो रहे हैं ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति गांव में प्रवेश ना कर सके, इस लिस्ट में अब पलवल का मांदकौल गाँव भी शामिल हो गया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पलवल में कोरोना के 28 मरीज हैं, कई क्षेत्रों को सील कर दिया गया है, ये सब देखते हुए कई गांव वाले खुद ही अपने गांव को सील करके गांव वालों को कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने से बचा रहे हैं.
पहरा देने वालों में मनोज कौशिक, दिनेश कुमार, देवन, देवी, ब्रह्मानंद, राजू, आरपी शर्मा, रिंकू अन्य शामिल हैं.
Post A Comment:
0 comments: