नई दिल्ली: दिल्ली में जमातियों का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है, 10 अप्रैल को दिल्ली में 183 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले जिसमें 154 तो सिर्फ मरकज जमात से जुड़े हैं. अब तक 993 मामले सामने आये हैं जिसमें से 584 सिर्फ निजामुद्दीन मरकज से जुड़े हैं जो जमात में आकर पहले खुद संक्रमित हुए उसके बाद दिल्ली के कोने कोने में संक्रमण फैला दिया, यही नहीं जमातियों ने मरकज से संक्रमित होते पूरे देश में कोरोना फैलाया है.
इसके अलावा दिल्ली में 269 पॉजिटिव लोग विदेश यात्रा से जुड़े हैं और उनके संपर्क वाले हैं, 50 लोगों के संक्रमण के सोर्स की तलाश जारी है, 26 लोग ठीक हो चुके हैं और 14 लोगों की मौत हो चुकी है.
Post A Comment:
0 comments: