Followers

सेक्टर-21 के स्कूल में जमातियों को लाई थी पुलिस, स्थानीय लोगों ने हंगामा करके लौटाया वापस

faridabad-sector-21-d-sarkar-school-local-protest-jamati-stay-news

फरीदाबाद, 2 अप्रैल: हरजत निजामुद्दीन में आयोजित मरकज में हजारों जमातियों ने हिस्सा लिया था, उनमें से सैकड़ों लोगों को कोरोना वायरस का संक्रमण हो चुका है और हजारों संदिग्ध कई स्थानों पर छुपे हुए हैं, पुलिस ऐसे लोगों की तलाश करके उनका क्वारंटाइन कर रही है और संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है.

फरीदाबाद पुलिस भी ऐसी लोगों की तलाश में जुटी हुई है, आज कुछ लोगों की तलाश करके पुलिस उन्हें क्वारंटाइन करने सेक्टर 21D के सरकारी स्कूल में लाई थी. स्थानीय लोगों ने जैसे ही जमातियों को देखा वहां पर हंगामा शुरू हो गया. आप नेता धर्मबीर भड़ाना भी वहां आ पहुंचे।

इसके बाद पुलिस जमातियों को जीप में बिठाकर वापस ले गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि ये लोग देश के लिए खतरा बन चुके हैं, देश पर कोरोना का संकट था उसके बाद भी यह लोग निजामुद्दीन में जमा हुए और कोरोना से संक्रमित होकर पूरे देश में संक्रमण फैला रहे हैं इसलिए हम लोगों ने इसे यहाँ पर नहीं रहने दिया।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मरकज में शामिल ये जमाती, पुलिस, डॉक्टर और सड़कों पर चल रहे यात्रियों पर थूकते हैं, की ये घटिया हरकत किसी को पंसद नहीं आ रही है. इसीलिए अब लोग इनके विरोध में उतरने लगे हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: