फरीदाबाद, 2 अप्रैल: 2.04.2020 गुरुवार को रामनवमी के दिन "सेवा भारती", पश्चिम महानगर फरीदाबाद, के राकेश श्रीवास्तव ने "महेश्वरी सेवा सदन" के महेश गट्टानी के सहयोग और राजेश श्रीवास्तव, मोनू यादव, रविंदर, संदीप, रामचंद्र गोला, रंजीत, डॉ सनत, अजीत मिश्रा के साथ भोजन का वितरण किया।
यह कार्य लगातार 26 मार्च से संपन्न किया जा रहा है. आज सेवा भारती द्वारा दिए गए रॉ फूड मटेरियल का वितरण कार्य सेवा भारती केंद्र "शिव दुर्गा विहार" में संपन्न किया गया. कार्यकर्ताओं द्वारा चिन्हित गए जरूरतमंद लोगों को लगभग 25-30 पैक वितरित किया गया. शेष कल खोरी गांव में वितरित किया जाएगा।
जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कृष्ण मोहन, राम बाबू मंडल, प्रदीप, रंजीत, हरि ओम, मंजू गुप्ता, शैलेश, मोनू यादव और सुशील सैनी जी का सहयोग रहा है.
Post A Comment:
0 comments: