फरीदाबाद, 2 अप्रैल: हरियाणा में 31 मार्च तक 13334 संदिग्ध लोग थे लेकिन सिर्फ दो दिनों में संदिग्ध लोगों की संख्या 1369 बढ़ गयी, ये सभी लोग इस वक्त निगरानी के अंदर हैं और कोरोना के लक्षण मिलने पर ही इनका टेस्ट किया जाएगा।
अगर कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की बात करें तो शाम होते होते कोरोना मरीजों की संख्या 2 और बढ़ गयी. 2 अप्रैल को सुबह तक कोरोना मरीजों की संख्या 33 थी तो शाम होते होते इनकी संख्या 35 हो गयी, अम्बाला में दो पॉजिटिव मरीज बढ़ गए हैं. 35 में से 13 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और वर्तमान में सिर्फ 22 एक्टिव मरीज हैं.
हरियाणा में संदिग्ध लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी है. वर्तमान में 14703 संदिग्ध लोग हैं जिनकी निगरानी की जा रही है. इनमें से 1102 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए जिसमें से 885 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, 35 की पॉजिटिव आयी है और 182 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है.
Post A Comment:
0 comments: