Followers

चावला कॉलोनी पुलिस चौकी के बारे में अफवाह फैलाने वालों पर हो सकती है कानूनी कार्यवाही

faridabad-police-make-take-action-those-spreading-rumor-chawla-colony-police-chowki

फरीदाबाद, 13 अप्रैल: केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार ने कई बार वार्निंग दी है कि कोरोना से सम्बंधित ख़बरों की पुष्टि होने पर ही इसे पब्लिश या पोस्ट करें लेकिन कुछ लोग  जल्दबाजी करके बिना पुष्टि हुए मामलों को सोशल मीडिया कर व्हाट्सअप पर पोस्ट कर देते हैं जिसे लोग फटाफट फॉरवर्ड करने लगते हैं. 

इसी तरह से चावला कॉलोनी के बारे में अफवाह फैलाई गयी है जिसे फरीदाबाद पुलिस ने कानूनन जुर्म बताते हुए कार्यवाही की चेतावनी दी है.

ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है कि बल्लभगढ़ चावला कॉलोनी पुलिस चौकी को सील कर दिया गया है क्योंकि 2 दिन पहले पुलिस ने चावला कॉलोनी में घूम रहे एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया था जिसे टेस्ट के बाद कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है, अफवाह में यह भी बताया जा रहा है कि चावला कॉलोनी पुलिस चौकी को सील करके सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।

पुलिस ने दी सही रिपोर्ट

इस मामले में फरीदाबाद पुलिस ने सही सूचना दी है, उस व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव आयी है और चौकी सील नहीं की गयी है.

अफवाह पोस्ट, शेयर या फॉरवर्ड ना करें

ऐसी अफवाह विल्कुल भी पोस्ट या शेयर ना करें वरना फरीदाबाद पुलिस पोस्ट करने वालों और शेयर फॉरवर्ड करने वालों पर भी कार्यवाही कर सकती है. ऐसी अफवाहें समाज में पैनिक क्रिएट करती हैं. ख़बरों की पुष्टि होने के बाद ही पोस्ट की जानी चाहिए।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

1 comments: