फरीदाबाद, 26 अप्रैल: फरीदाबाद NIT से एक शादीशुदा व्यक्ति के गायब होने की सूचना मिली है, कोतवाली पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गयी है लेकिन टेंशन की बात ये है कि गायब होने से पहले अश्वनी कुमार बांगा जो गायब हुए युवक के पिताजी हैं, उनके मोबाइल पर एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसे उन्होंने अपने बेटे का ही बताया है.
अश्वनी कुमार ने कोतवाली पुलिस में FIR लिखवा दी है, हमसे फोन पर बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने मेरे और कई रिश्तेदारों के मोबाइल पर सुसाइड नोट व्हाट्सअप किया है जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर टॉर्चर करने और कई वर्षों से परेशान करने के आरोप लगाए हैं. हमारे पास भी सुसाइड नोट की कॉपी है.
अश्वनी कुमार बांगल ने बताया कि उन्होंने कोतवाली पुलिस को भी सुसाइड नोट के बारे में बता दिया है और पुलिस ने तुरंत कार्यवाही की मांग की है.
रिपोर्ट में लिखा गया है - मैं अश्वनी कुमार बांगा S/O श्री V.A. बांगा निवासी- 1J/61 N.I.T. फरीदाबाद का रहने वाला हूं, दिनांक 23-4-20 को समय करीब 4 PM पर मेरा बेटा सोरभ बांगा घर पर नही है जो हम अपने तौर पर काफी तलाश किया और कोई फोन पर समपर्क नही हो पा रहा है जो मेरा बेटा सोरभ बिना किसी से बताऐ घर से चला गया है। जिसका हुलिया इस प्रकार से है रंग गेहूंआ लम्बुतरा चेहरा पतला फुर्तिला जिस्म कद 5 फुट 8” उम्र करीब 30 साल जो काले रंग की निक्कर व Grey कलर की टी शर्ट पेरो में ब्राउन कलर की चप्पल पहने हुऐ है मेरे बेटे की तलाश किराई जावे।
इस मामले में पुलिस ने IPC 346 के तहत मामला दर्ज करके कानूनी कार्यवाही शुरु कर दी है.
Post A Comment:
0 comments: