Followers

भूख से मर रहा हूँ बताकर युवक ने किया फोन, मदद के लिए पहुंचा प्रशासन तो वहां मिला 15 दिन का राशन

faridabad-dc-helpline-number-fake-call-for-help-during-lockdown-exposed

फरीदाबाद, 6 अप्रैल: लॉक डाउन की वजह से प्रभावित लोगों की मदद के लिए फरीदाबाद जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जिसपर शहर के भूखे, गरीब और जरूरतमंद लोग फोन करते हैं तो प्रशासन उनके यहाँ भोजन और राशन पहुंचाता है लेकिन इस हेल्पलाइन नंबर पर कुछ ऐसे लोग भी फोन करते हैं जिनके पास कई दिनों का राशन मौजूद होता है.

मेवला महाराजपुर गाँव के एक युवक ने हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया कर कहा कि मेरे पास भोजन नहीं है, मैं भूख से मर रहा हूँ, जब प्रशासन के लोग उसकी मदद के लिए पहुंचे तो वहां पर देखा कि 15 दिन का राशन एडवांस में मौजूद है जिसमें - आटा, दाल, चावल, तेल, रिफाइंड, चीनी, नमक सहित सभी जरूरी चीजें मौजूद थीं.

प्रशासन ने जब युवक से पूछा कि जब आपके पास पर्याप्त राशन है तो मदद के लिए झूठी कॉल क्यों की, युवक बोला कि मैंने सोचा कुछ पैसे मिल जाएंगे, अफसरों ने पूछा - क्या काम करते हो, युवक बोला किसी गाडी पर काम करता हूँ, युवक ने यह भी बताया कि उसके  मालिक ने उसे 10 हजार रुपये भी दिए थे. यह सब सुनकर प्रशासन के लोग हैरान रह गए और युवक को कानूनी कार्यवाही की चेतावनी देते हुए फेक कॉल ना करने को कहा. देखिये वीडियो - 



आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा राज्य में और शहर में डिजास्टर मैनजमेंट एक्ट लागू है, प्रशासन सिर्फ जरूरतमंदों की मदद कर रहा है, ऐसे वक्त में जिसके पास राशन और पैसे हैं उसे मदद के लिए फोन नहीं करना चाहिए क्योंकि इस वक्त सिर्फ जरूरतमंदों को मदद की जरूरत है, कुछ लोग राशन का स्टॉक करना चाहते हैं इसलिए फोन करते हैं, कुछ लोग पैसे चाहते हैं वे कॉल करते हैं. कृपया वक्त की नजाकत को समझें और जब जरूरत हो तभी फोन करें।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: