फरीदाबाद, 6 अप्रैल: हरियाणा में कोरोना वायरस के संक्रमण का शतक पूरा हो गया है, आज अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 103 हो गयी है जिसमें से 15 मरीज सही भी हो गए हैं और 459 लोगों की रिपोर्ट का इन्तजार है. अब हरियाणा में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है, आज भी 27 मामले सामने आये हैं जिसमें 7 फरीदाबाद में, 9 पलवल में, 6 नूह में, 4 करनाल में और 1 मामला चरखी दादरी में सामने आया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 103 संक्रमित मरीजों में अधिकतर मरकज से वापस लौटे जमाती और उनके संपर्क में आये लोग हैं, हरियाणा सरकार में गृह मंत्री अनिल विज ने जलातियों को कल तक की डेडलाइन दी है, उन्होंने कहा कि जमातियों ने जांच में सहयोग नहीं दिया, कई एजेंसियों को उनकी तलाश में खूब दौड़ भाग और मेहनत करनी पड़ी, हमने 1526 जमातियों की पहचान की है, अन्य लोग छिपे हुए हैं, अगर ये लोग कल शाम तक नहीं आये तो इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
अगर कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित जिलों की बात करें तो पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम और नूह जिले सबसे प्रभावित हैं, पलवल में सबसे अधिक 26 मामले, फरीदाबाद में 21 मामले, गुरुग्राम 18 मामले और नूह जिले में 14 मामले हैं.
एक्टिव कोरोना मरीजों की जिला वाइज रिपोर्ट नीचे दी गयी है - अम्बाला में 3, भिवानी में 2, चरखी दादरी में 1, फरीदाबाद में 20, गुरुग्राम में 9, हिसार में 1, करनाल में 4, कैथल में 1, नूह में 14, पलवल में 25, पानीपत में 1, पंचकूला में 2, सिरसा में 3.
अगर संदिग्धों की बात करें तो हरियाणा में 13399 संदिग्ध लोग हैं जिन्हें निगरानी में रखा गया है, 2194 लोगों का सैम्पल टेस्ट कराया गया, 103 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी, 1639 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, 459 लोगों की रिपोर्ट का इन्तजार है, 15 लोग ठीक हो गए हैं और 2 लोग मर चुके हैं.
Post A Comment:
0 comments: